कांग्रेस के हंगामे से दिन भर नहीं चली उत्तराखंड विधानसभा, सरकार ने अनुपूरक बजट पास कराया
सोमवार को उत्तराखंड विधानसभा कांग्रेस के हंगामे की भेंट चढ़ गयी, पिछले 4 दिनों से उत्तराखंड विधानसभा में विभिन्न मुद्दों पर शांतिपूर्वक बहस चल रही थी लेकिन सोमवार को कांग्रेस एकाएक आक्रामक हो गई। आज विपक्ष के हंगामे के चलते प्रश्नकाल नहीं हो सका, भोजनावकाश तक सदन लगातार पांच बार स्थगित किया गया। विपक्ष के विधायकों ने श्राइन बोर्ड को लेकर विपक्ष को विश्वास में नहीं लेने का आरोप लगाकर हंगामा किया। संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने मीडिया से कहा कि पिछले 3 दिन सदन आसानी से चला लेकिन आज चौथे दिन विपक्ष ने हंगामा कर दिया। कौशिक ने इसके लिए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश रावत को जिम्मेदार ठहराया, कौशिक ने कहा कि हरीश रावत कांग्रेसी विधायकों को भड़का रहे हैं। कांग्रेसी विधायक ने THDC को लेकर भी हंगामा किया।
इस सबके बीच विधानसभा में चौथे दिन विपक्ष के हंगामे के बाद भी 2533 करोड़ का अनुपूरक बजट पास किया गया, हंगामे के बीच उत्तराखंड भूतपूर्व मुख्यमंत्री सुविधा(आवासीय एवं अन्य सुविधाएं) विधेयक 2019, कारखाना संशोधन विधेयक 2019, संविधा श्रम विधेयक संशोधन विधेयक 2019, कृषि उत्पादन मंडी संशोधन विधेयक भी पास हुआ। सदन मंगलवार तक स्थगित कर दिया गया। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News.
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)