यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे देवभूमि उत्तराखंड, पढ़िए दो दिन के दौरे का कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे के लिए उत्तराखंड पहुंच चुके हैं, देहरादून की जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया। यहां से दोनों मुख्यमंत्री केदारनाथ के लिए निकल चुके हैं।
दोनों मुख्यमंत्री आज रविवार शाम को केदारनाथ में दर्शन करेंगे और वही रात्रि विश्राम करेंगे। कल सोमवार 16 नवंबर को दोनों मुख्यमंत्री सवेरे 7:00 बजे बद्रीनाथ पहुंचेंगे, बद्रीनाथ में उत्तर प्रदेश सरकार के निर्माणाधीन पर्यटन भवन का शिलान्यास किया जाएगा।
योगी आदित्यनाथ की यात्रा को देखते हुए प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है वहीं केदारनाथ और बद्रीनाथ में भी सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)