उनमुक्त चंद होंगे उत्तराखंड क्रिकेट टीम के कप्तान, पहली बार खेलेगी मान्यता प्राप्त टीम
उत्तराखंड में क्रिकेट के लिहाज से इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही है, बीसीसीआई से मान्यता मिलने के बाद पहली बार राज्य की क्रिकेट टीम बनी है और इस टीम की कप्तानी मिलने जा रही है भारत की क्रिकेट टीम में खेल चुके उन्मुक्त चंद को।
उन्मुक्त चंद और राहिल शाह को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने गेस्ट प्लेयर के तौर पर उत्तराखंड टीम में शामिल करने को मंजूरी दे दी है, उन्मुक्त चंद को उत्तराखंड की सीनियर टीम की कमान सौंपी गई है। उन्मुक्त चंद ने 2012 में भारतीय अंडर-19 टीम की कप्तानी करते हुए भारतीय टीम को वर्ल्ड कप में जीत दिलाई थी। उन्मुक्त चंद उत्तराखंड के मूल निवासी हैं और फिलहाल दिल्ली की टीम के लिए खेलते हैं । उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन को हाल ही में बीसीसीआई से मान्यता मिली है और उनमुक्त चंद के नेतृत्व में पहली बार उत्तराखंड की आधिकारिक टीम भारत के घरेलू क्रिकेट खेल में शामिल होगी।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)