उत्तराखंड सावधान : फेसबुक पर आपकी पोस्ट पहुंचा सकती है जेल, राज्य में दो लोगों पर संगीन केस दर्ज Udhamsinghnagar News
अगर आप सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और व्हाट्सएप, फेसबुक और ट्विटर का उपयोग करते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है ! आपकी कोई भी गैर जिम्मेदाराना पोस्ट आपको जेल पहुंचा सकती है, दरअसल अयोध्या मामले पर फैसला आने के बाद उत्तराखंड पुलिस काफी सक्रिय है और पूरे राज्य में सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है! पुलिस के उच्चाधिकारियों का कहना है कि सिर्फ जिला पुलिस के स्तर पर ही नहीं बल्कि देहरादून स्थित पुलिस मुख्यालय से भी सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग की जा रही है। सोशल मीडिया पर गैर जिम्मेदाराना पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने राज्य में 2 लोगों पर मुकदमा भी दर्ज किया है।
राज्य के उधमसिंह नगर जिले में सोशल मीडिया में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली पोस्ट डालने पर 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है, हरिद्वार और देहरादून जिलों में भी पुलिस ने ऐसे लोगों को बुलाकर उनकी पोस्ट सोशल मीडिया से डिलीट करवाई है । उत्तराखंड पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक अशोक कुमार ने मीडिया को बताया है कि राष्ट्र के खिलाफ संदेश और धार्मिक उन्माद फैलाने वाले लोगों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस वाली नीति अपनाई गई है, वहीं, राष्ट्र विरोधी और धार्मिक, सांप्रदायिक भावना भड़काने वालों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजने के आदेश भी दिए गए हैं।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)