उत्तराखंड : पुलिसकर्मियों पर हमला, लॉकडाउन उल्लंघन पर कर रहे थे कार्रवाई
लॉकडाउन उल्लंघन की शिकायत पर जांच करने गई उत्तराखंड पुलिस की एक टीम पर अराजक तत्वों ने हमला कर दिया, पुलिस की गाड़ी पर लाठी और डंडों से हमला किया गया, पुलिस की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया और सायरन को भी तोड़ दिया गया। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह घटना उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के जसपुर की है। जसपुर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि मुहल्ला जोस्यान के आजाद पार्क में मंगलवार देर शाम को लोग इकट्ठा हैं। लोग लॉकडाउन का पालन भी नहीं कर रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब वहां पहुंच कर लोगों को समझाना चाहा तो रात करीब 8:30 बजे मौजूद अराजक तत्वों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया। लोगों के हाथ में लाठी और डंडे थे, इस हमले में पुलिस की गाड़ी का शीशा टूट गया, गाड़ी के सायरन को भी तोड़ दिया गया। गनीमत यह रही कि किसी पुलिसकर्मी को चोट नहीं आई है। उधम सिंह नगर पुलिस ने घटनास्थल से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)