Uttarakhand घर में मगरमच्छ घुसने से हड़कंप, रात को सोये हुए थे लोग, फिर क्या हुआ पढ़िए
उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज में देर रात एक घर में घुसा मगरमच्छ। मगरमच्छ के घर में घुसने से घर में मचा हड़कंप। घरवालों द्वारा वन विभाग को सूचित करने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बमुश्किल मगरमच्छ पर पाया काबू। वहीं बरसात का सीजन शुरू होते ही आबादी क्षेत्रों में मगरमच्छों के निकलने की बढ़ने लगी है घटनाएं।
दरअसल सितारगंज में सिडकुल बाईपास रोड पर स्थित एक घर में शनिवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक मगरमच्छ घर के बाथरूम में घुस गया । घरवालों के चिल्लाने पर आस पड़ोस के लोग भी एकत्रित हो गए और मगरमच्छ को भगाने का प्रयास करने लगे । लेकिन मगरमच्छ जब नहीं भागा तो लोगों के द्वारा वन विभाग की टीम को सूचित किया गया। मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने बमुश्किल मगरमच्छ को पकड़ा ।
वही गृह स्वामी चंद्र प्रकाश राठौर ने बताया कि घर के पीछे सिचाई विभाग की एक गूल है जिसमें बरसात के चलते इन दिनों पानी आया हुआ है। ये मगरमच्छ गूल से निकल कर यहाँ तक पहुंच गया होगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)