Uttarakhand डैम से पानी छोड़ने से 2 साल की बच्ची की डूब कर मौत, पिछले साल भी घटी थी ऐसी ही घटना
खटीमा के नेपाल बॉर्डर पर बसे सिसैया गांव में शारदा सागर डैम से छोड़े गए पानी से हुए जलभराव में दो वर्षीय बच्चे की डूबकर हुई मौत। पिछले वर्ष भी एक बच्चे की जलभराव के पानी में डूबकर हुई थी मौत। ग्रामीणों द्वारा बार-बार शिकायत करने के बावजूद जलभराव का कोई निस्तारण नहीं हो पा रहा है।
ऊधम सिंह नगर जनपद के खटीमा क्षेत्र के सिसैया गांव में पानी में डूब कर दो साल की मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। मंगलवार को मजदूरी पेशा करने वाले गांव के पिंटू पुत्र हरेंद्र की दो साल की बच्ची कृतिका खेलते-खेलते घर के पास शारदा डैम से छोड़े गए पानी के कारण हुए जल भराव में जा गिरी। परिजनों द्वारा इलाज हेतु बच्ची को खटीमा सरकारी अस्पताल ले जाते समय बच्ची ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया।
बच्ची की मौत से परिवार और पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। गौरतलब है कि शारदा सागर डैम क्षेत्र में बसे इन गांवों में हमेशा जलभराव रहता है। गांव में घरों के चारों तरफ तीन – चार फुट पानी भरा रहता है और जब शारदा सागर डैम से पानी छोड़ा जाता है तो घरों में भी पानी घुस जाता है साथ ही ग्रामीणों की फसल भी बुरी तरह चौपट हो जाती है। स्थानीय निवासीयो का कहना है कि हमारे गांव में शारदा सागर डैम से छोड़े गए पानी की बदौलत हमेशा पानी भरा रहता है। पानी की निकासी के लिए हमारे द्वारा शासन प्रशासन में लगातार शिकायत की जाती रही है लेकिन कोई हल नहीं निकला है इसका नतीजा यह है कि आज हमारे ही गांव की एक 2 वर्षीय बच्ची जलभराव में डूब कर मर गई है पिछले साल भी इसी तरह एक और बच्चे की डूबने से मौत हो गई थी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)