उत्तराखंड के 2 लाल पाकिस्तान सीमा पर शहीद, 2 घायल, राज्य में शोक की लहर
पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलीबारी में उत्तराखंड निवासी दो जवान सीमा पर शहीद हो गए हैं, बताया जा रहा है कि शुक्रवार को पाकिस्तान की ओर से सीमा पर युद्ध विराम का उल्लंघन किया गया और भारी गोलाबारी की गई, भारतीय सेना की ओर से भी इस गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया गया। लेकिन इस गोलाबारी में भारत के 2 सैनिक शहीद हो गए, दोनों सैनिक कुमाऊँ रेजीमेंट से जुड़े हुए हैं और उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के मूल निवासी थे।
सेना की ओर से मिली जानकारी के अनुसार एक शहीद पिथौरागढ़ के थल के पास मुनस्यारी के नापड़ गांव निवासी हवलदार गोकर्ण सिंह हैं, जबकि दूसरे शहीद सिपाही शंकर सिंह मेहरा गंगोलीहाट के रहने वाले हैं। दोनों सैनिकों के शहीद होने के बाद राज्य भर में शोक की लहर है, इस बीच यह भी पता चला है कि दो सिपाही जो घायल हुए हैं वह भी कुमाऊं रेजिमेंट के हैं और उत्तराखंड के ही रहने वाले हैं। पाकिस्तान की गोलाबारी में पिथौरागढ़ निवासी नायक प्रदीप कुमार और बागेश्वर जिला निवासी नारायण सिंह घायल हो गए हैं।