उत्तराखंड : 1 यूवक सहित 2 कोरोना संदिग्धों की अस्पताल में मौत, मंगलवार को भर्ती किया गया दोनों को
उत्तराखंड में दो कोरोना संदिग्धों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, मंगलवार को दोनों को अस्पताल में गंभीर स्थिति में लाया गया था। इनमें एक युवक और एक बुजुर्ग शामिल है, दोनों के सैंपल कोरोनावायरस जांच के लिए दिए गए हैं, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही परिजनों को शव दिये जाएंगे।
खबर देहरादून से है यहां राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती दो कोरोना संदिग्धों की इलाज के दौरान मौत हो गई, दोनों स्थानीय निवासी थे, दरअसल 75 वर्षीय बुजुर्ग और 25 वर्षीय युवक को मंगलवार को अस्पताल में गंभीर हालत में लाया गया था। दोनों की स्थिति को देखते हुए उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था, दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रशासन ने बताया की इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई है। मौत होने से पहले दोनों के सैंपल कोरोनावायरस जांच के लिए भेजे गए हैं जिसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा। अस्पताल प्रशासन ने परिजनों को कहा है कि रिपोर्ट आने के बाद ही शव उनको दिये जाएंगे। (बुधवार को दोनों व्यक्तियों की रिपोर्ट आ गई है दोनों व्यक्तियों में कोरोनावायरस की पुष्टि नहीं हुई है) अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)