Uttarakhand : 20 रुपये के लिए भिड़े दो क्रिकेटर, जमकर हाथापाई, वीडियो वायरल
भारत देश में क्रिकेट सबसे बड़ा खेल माना जाता है और क्रिकेट के माध्यम से ही कई छोटे शहरों के क्रिकेटर आज देश में नाम रोशन कर रहे हैं और करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। मगर हरिद्वार में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें क्रिकेट खेल में 20 रुपये को लेकर दो क्रिकेटर के बीच में हाथापाई हो गई और हाथापाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
हरिद्वार के भीमगोडा समीप टापू मैदान में क्रिकेट खेलने के दौरान दो युवकों में 20 रुपये को लेकर हाथापाई की वीडियो सामने आई है। बताया जा रहा है कि, दोनों युवकों के बीच क्रिकेट मैच में 20 रुपये की शर्त लगाई गई थी, एक युवक के जीतने पर दूसरे युवक ने पैसे देने से मना कर दिया, तो दोनों युवकों के बीच हाथापाई हो गई। आस-पास मौजूदा लोगो के हाथापाई होते हुए वीडियो बना ली और यह वीडियो सोशल मीडिया पर यह तेजी से फैल गई।
भारत देश में क्रिकेट सबसे बड़ा खेल माना जाता है और क्रिकेट खेल कर ही कई खिलाड़ी करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। मगर हरिद्वार में 20 रुपये को लेकर दो क्रिकेट खेलने वाले दो युवकों में जिस तरह से हाथापाई हुई उसने क्रिकेट खेल को भी शर्मिंदा कर दिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)