उत्तराखंड : रिश्तेदारी में आए दो भाई गए नदी में नहाने, लेकिन दोनों जिंदा वापस नहीं लौट पाए, परिवार में कोहराम
उत्तराखंड में एक गांव में दो भाई अपने रिश्तेदार से मिलने आए थे, गांव में आने के बाद दोनों नजदीक में ही बहने वाली एक पहाड़ी नदी में नहाने चले गए, लेकिन दोनों के साथ कुछ ऐसा हुआ कि दोनों जिंदा वापस नहीं आ पाए। इस घटना के बाद मृतकों के परिवारजनों में कोहराम मचा हुआ है।
ये घटना अल्मोड़ा जिले के मासी की है, यहां रामगंगा में डूबने से दो भाईयों की मौत हो गई। दोनों इसी विकासखंड के नौगांव अखोड़िया के रहने वाले थे जो मंगलवार सुबह रिश्तेदारी में मासी पहुंचे थे। नौगांव अखोड़िया निवासी अजय महर (18) पुत्र सोबन सिंह महर और इसी गांव के योगेंद्र महर (17) पुत्र रतन सिंह महर मंगलवार की सुबह करीब दस बजे एक अन्य युवक के साथ नदी में नहाने चले गए। दोनों युवक तैरने के लिए सोमनाथेश्वर मंदिर के निकट नदी में कूद गए, जबकि तीसरा युवक नदी के तट पर खड़ा रहा। जब दोनों काफी देर तक नदी से बाहर नहीं निकले तो साथ गए तीसरे युवक ने शोर मचाया तो लोग मौके पर पहुंचे।
घटना का पता लगते ही पुलिस भी वहां पहुंच गई, स्थानीय लोगों और पुलिस ने दोनों युवकों को पानी से बाहर निकाला लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी, अजय महर चंडीगढ़ में 12वीं का छात्र है, जबकि योगेंद्र महर गांव में ही पड़ता है और वह 11वीं का छात्र है। दोनों चाचा-ताऊ के लड़के हैं, दोनों की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है । इस सब के बीच पुलिस की ओर से बाहर से आए प्रवासी लोगों को नदी में न जाने देने की सलाह दी गई है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )