उत्तराखंड – दिल्ली की मेट्रो देखने के लिए घर से भाग गए दो बच्चे, फिर क्या हुआ पड़िए
रुद्रपुर के दो छोटे बच्चों पर दिल्ली की मेट्रो देखने का ऐसा शौक चढ़ गया कि दोनों घर से भाग गए। दोनों के घर से भागने के बाद उनके परिजन काफी परेशान हो गए, कुछ देर परिजनों ने घर और स्कूल के आसपास उन्हें खोजा, लेकिन वो तब भी नहीं मिले तो परिजनों की परेशानी काफी बढ़ गई और उन्होंने स्थानीय कोतवाली में दोनों बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी । दरअसल आदर्श कॉलोनी निवासी संजीव का बेटा नितिन और पटियाला कॉलोनी निवासी सुनील का बेटा उदय प्रताप जनता इंटर कॉलेज में कक्षा आठ में पढ़ते हैं। बीती 26 जनवरी को सुबह दोनों घर से स्कूल के लिए निकले और देर शाम तक घर नहीं लौटे।
पुलिस द्वारा जब खोजबीन की गई तो पता चला कि उन्होंने घर से अपने परिजनों के नंबर से एक और दोस्त को फोन कर दिल्ली जाकर मेट्रो देखने के बाद कही थी, जिसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई और पुलिस ने एक टीम बनाकर दिल्ली भेजी, रुद्रपुर से ही पुलिस को प्राप्त जानकारी के अनुसार जब पुलिस ने दिल्ली में छानबीन की तो दोनों लड़के पुरानी दिल्ली में मिल गए और दोनों सकुशल थे, दोनों ने पुलिस को बताया कि वो मेट्रो में बैठने के लिए घर से भाग कर आए थे। पुलिस ने दोनों लड़कों को उनके परिजनों को सौंप दिया है।
( उत्तराखंड के नंबर एक वेब न्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )
Mirror News