Uttarakhand लॉकडाउन तोड़कर 62 लोगों के साथ महाराष्ट्र से राज्य में घुसा प्रवासियों का ट्रक, चालक गिरफ्तार
उत्तराखंड में बिना परमिशन ट्रक लेकर पहुंचे 62 प्रवासियों के आने से हड़कंप मच गया, ट्रक चालक महाराष्ट्र के नासिक से इन लोगों को लेकर ऋषिकेश के मुनिकीरेती पहुंच गया, यहां इन 62 प्रवासियों को छोड़कर ट्रक चालक फरार होने की कोशिश कर रहा था, तभी पुलिस ने उसको पकड़ लिया।
आपको बता दें कि ये ट्रक बिना परमिशन के महाराष्ट्र से उत्तराखंड पहुंच गया, इसमें टिहरी और रुद्रप्रयाग के प्रवासी नागरिक थे जो नासिक में काम करते हैं। कोरोनावायरस के कारण यह सभी अपने घरों में आना चाह रहे थे लेकिन ये अवैध तरीके से ट्रक में सवार होकर यहां पहुंच गये, जिस पर सवाल उठ रहा है।
बिना परमिशन या पास के नासिक से उत्तराखंड पहुंचने पर ट्रक पर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं, कई राज्यों से गुजरने के बावजूद भी लॉकडाउन के दौरान इस ट्रक को आने कैसे दिया गया, यह सवाल भी उठाया जा रहा है। वहीं शनिवार शाम को जब यह ट्रक यहां पहुंचा तो उसके बाद 62 प्रवासियों को भी प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया है, सबकी स्वास्थ्य जांच कर उनके घरों को भेज दिया गया है, जहां इन सभी को 14 दिन के लिए होम कारंटाइन होना पड़ेगा। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)