Uttarakhand यहां गाड़ियों के आगे आ गया टाइगर, दहशत में आए यात्री, पूरी खबर पढ़ें
जरा सोचिए कि आप देर रात को ड्राइविंग कर कहीं जा रहे हैं, सुनसान जंगल के रास्ते से आपकी गाड़ी गुजर रही है, आप जंगल के रास्ते से गुजरते हुए तल्लीनता से ड्राइविंग कर रहे हैं, लेकिन तभी आपके सामने एक टाईगर आ जाता है। टाइगर पर गाड़ी की लाइट पड़ती है लेकिन टाइगर भागता नहीं है, इसकी जगह टाइगर बीच सड़क पर खड़े हो जाता है। सोचिए ऐसे में आप की क्या हालत होगी, ऐसा ही कुछ हुआ उत्तराखंड में जंगल से गुजरती हुई एक सड़क में, जहां से कुछ वाहन गुजर रहे थे, लेकिन तभी वाहनों के सामने एक टाईगर आ गया।
टाइगर के आ जाने से वाहन में बैठे लोगों में दहशत का माहौल बन गया, थोड़ी देर में पीछे से दो-तीन और वाहन आ गए लेकिन तब भी टाइगर सड़क से नहीं भागा। टाइगर सड़क पर ही खड़ा रहा, वाहनों में बैठे कुछ लोगों में दहशत का माहौल था तो कुछ लोग काफी रोमांचित हो गए। दरअसल तस्वीर जिम कॉर्बेट पार्क के पास रामनगर के पाटकोट गांव को जोड़ने वाले मार्ग से सामने आई है। इस तस्वीर में टाइगर गाड़ियों की लाइट पर मस्त मौला चलते हुए दिखाई दे रहा है, यह तस्वीर मंगलवार रात की है। यह टाइगर काफी देर तक सड़क पर चलता रहा लगभग 25 से 30 मिनट तक इस टाइगर ने वाहनों का रास्ता रोके रखा, आगे आगे टाइगर और पीछे पीछे दर्जनों वाहन चलते रहे।
थोड़ी देर के बाद टाइगर जंगल की ओर चला गया, तब जाकर वाहन चालकों और यात्रियों ने राहत की सांस ली। आपको बता दें कि जिम कॉर्बेट पार्क के आसपास के इलाकों में अक्सर जानवर जंगलों से निकलकर सड़कों पर आ जाते हैं, कई बार जानवर हिंसक हो जाते हैं और वह सड़क से गुजर रहे वाहनों पर हमला भी कर देते हैं। पिछले कुछ समय में सड़क से गुजर रहे कुछ वाहनों पर जंगली हाथियों ने हमला भी किया है, लेकिन ऐसा अधिकतर तब होता है जब यात्रियों या वाहन चालकों की ओर से जानवरों को छेड़ा जाता है। अगर वाहन चालक या यात्रियों की ओर से जानवरों को छेड़ा नहीं जाता तो अक्सर ऐसी घटनाएं नहीं होती। इसलिए मिरर उत्तराखंड की आप से अपील है कि जब कभी भी आप जिम कॉर्बेट पार्क के आसपास से रात को गुजर रहे हैं और सड़कों पर अगर आपको जंगली जानवर दिखाई दें तो आप इन जानवरों को छेड़ें नहीं, छेड़ाखानी करने के कारण कई बार जानवर हिंसक हो जाते हैं और ऐसे में वाहनों और दूसरे यात्रियों पर हमला भी कर देते हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)