Uttarakhand घर पर दीवार गिरने से 2 बहन 1 भाई मलबे में दफन, 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
उत्तराखंड में हाईवे की सुरक्षा दीवार एक घर के ऊपर गिरने से एक भाई और दो बहन मलबे में जिंदा दब गए हैं, जबकि एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया है। बचाव दल मौके पर पहुंच चुके हैं और मलबे में दबे लोगों की खोजबीन जारी है। बताया जा रहा है कि यह घटना सवेरे 4:00 बजे की है, उस वक्त सभी लोग घर के अंदर सो रहे थे, तभी हाईवे की सुरक्षा दीवार भरभरा कर एक घर के ऊपर गिर गई। बताया जा रहा है कि बारिश के कारण दीवार कमजोर हो गई थी, इसके बाद वह एक घर के ऊपर गिर गई।
यह घटना टिहरी जिले के नरेंद्रनगर-कुंजापुरी के पास खेड़ा गाड़ गांव की है, यहां ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे की सुरक्षा दीवार धर्म सिंह के दो मंजिले मकान के ऊपर गिर गई, इस घटना में धर्म सिंह बुरी तरह से घायल हो गए, जबकि उनके एक बेटे और दो बेटियां मलबे में दब गई हैं। एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर मलबे में दबे लोगों की खोज कर रही है, एक युवती का शव निकाला जा चुका है।
इस बीच राज्य के पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश हो रही है, बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में कई नदियां उफान पर आ गई हैं, तीनों जिलों में कई संपर्क मार्ग इस वक्त बारिश के कारण हुए भूस्खलन से बंद पड़े हुए हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)