उत्तराखंड – तीन छोटे बच्चों ने खेल-खेल में खाई जमीन पर गिरी हुई दवाएं, एक बच्ची की मौत दो गंभीर
उत्तराखंड में नैनीताल जिले के रामनगर से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है, यहां 3 बच्चों ने खेल – खेल में जमीन में गिरी दवाईयां खाली, जिस कारण एक बच्ची की मौत हो गई जबकि दो बच्चे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं।
यहां के वनग्राम पटरानी इलाके में उमेश कुमार के घर के बाहर बेटी शगुन और बेटा पीयूष, जिनकी उम्र 4 साल और 5 साल है, वो पड़ोस के एक बच्चे के साथ खेल रहे थे। जमीन में कहीं बाहर दवाइयां गिरी हुई थी, तीनों बच्चों ने इन दवाइयों को मिल बांट कर खा लिया, जिसके बाद तीनों बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी, एक दो अस्पतालों के चक्कर काटने के बाद बच्चों को काशीपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 4 साल की शगुन ने दम तोड़ दिया।
घटना वाले दिन उमेश कुमार घर पर नहीं थे, वहींं दो बीमार बच्चों का इलाज इस वक्त चल रहा है, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद उमेश कुमार काफी दुखी हैं और अपने बेटे के सही होने के लिए दुआएं मांग रहे हैं।
( उत्तराखंड के नंबर वन वेब न्यूज और व्यूज पोर्टल से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)
Mirror News