Uttarakhand राज्य में 3 कोरोना संक्रमितों की मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है, इसके बाद राज्य में अब तक मरने वाले कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 86 हो गई है।
जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी की एक महिला और सेलाकुई, प्रेम नगर, देहरादून के दो व्यक्तियो ने राजधानी के दून अस्पताल में दम तोड़ दिया। तीनों ही व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई थी, तीनों ही व्यक्तियों का अंतिम संस्कार कोविड-19 नियमों के मुताबिक कर दिया गया है। तीनों ने ही शनिवार देर शाम से रविवार तड़के के बीच अस्पताल में दम तोड़ दिया।
शनिवार देर शाम तक राज्य में 264 नए कोरोना संक्रमित पाए गए, इसके बाद राज्य में अब तक मिले कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 7447 हो गई है, इसमें से 4330 लोगों का इलाज कर लिया गया है। राज्य में अब तक कुल 86 कोरोनावायरस संक्रमितों की मौत हुई है। शनिवार को सामने आए मामले जिलावार इस प्रकार हैं।
अल्मोड़ा 4
बागेश्वर 31
चंपावत 4
देहरादून 27
हरिद्वार 42
नैनीताल 95
पौड़ी गढ़वाल 4
पिथौरागढ़ 7
रुद्रप्रयाग 1
टेहरी गढ़वाल 1
उधम सिंह नगर 30
उत्तरकाशी 17
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)