उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2019 : तीसरे और अंतिम चरण में आज 11,167 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में बंद
उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2019 के तीसरे और अंतिम चरण में आज 21391 पदों के लिए 11167 प्रत्याशी मैदान मेें थे। तीसरे चरण में कुल 21391 पदों में से ग्राम पंचायत सदस्यों के 17292 पद हैं, ग्राम प्रधानों के 2416, क्षेत्र पंचायतों के 931 और जिला पंचायत सदस्यों के 115 पदों के लिए मतदान खत्म हो गया है। ग्राम पंचायत सदस्यों के 17292 पदों के लिए कुल 2176 प्रत्याशी ही मैदान में हैं, इसके कारण इस बार भी ग्राम पंचायत सदस्यों के पद बड़ी संख्या में खाली रहेंगे।
मतदान के लिए पूरी तैयारियां की गई थी, मतदान सवेरे 8 बजे शुरू हुआ जो शाम 5 बजे तक चला, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए जगह-जगह पर पर्यवेक्षकों की भी तैनाती की गई थी। इस चरण में पंचायत चुनाव इस बार 28 विकास खंडों में हुआ।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)