कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला, एक दर्जन से ज्यादा जवान शहीद, कई घायल
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को CRPF के काफिले पर आतंकी हमले में 12 जवान शहीद हो गए, जबकि 15 अन्य घायल हो गए। पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। अभी तक शहीद हुए जवानों की पहचान नहीं हो पाई है।
IED धमाके के साथ ही अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में गोलीबारी की भी आवाजें सुनी गईं। काफिले में करीब 2500 जवान बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा कि कार में आइईडी थी। दक्षिण कश्मीर के लिथपोरा, पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किए गए कार बम विस्फोट में सीआरपीएफ के 12 जवान शहीद हो गए। विस्फोट में 15 जवान जख्मी भी हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्तपाल में दाखिल कराया गया है। जहां कुछ जवानों की हालत गंंभीर बनी हुई है और कुछ जवानों की हालत खतरे से बाहर है।
बताया जा रहा है कि रिमोट से ब्लास्ट किया गया है। 18 सितंबर 2016 में उड़ी हमले के बाद यह सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है। उड़ी हमले में 18 जवान शहीद हुए थे। News Source- Dainik Jagran