
Uttarakhand टिहरी में तेंदुआ 7 वर्षीय मासूम को उठा ले गया, जंगल में मिला क्षत-विक्षत शव
टिहरी जिले के नरेंद्रनगर इलाके में एक 7 साल की बच्ची को तेंदुआ उठाकर ले गया, घटना रविवार देर रात की है। बताया जा रहा है कि बच्ची शौच के लिए घर के बाहर आई थी तभी तेंदुआ बच्ची को उठाकर ले गया, काफी खोजबीन करने के बाद देर रात को गांव के नजदीक के जंगल में बच्ची का क्षत विक्षत शव बरामद कर लिया गया।
दरअसल टिहरी जिले के नरेंद्रनगर ब्लॉक के ग्रामसभा साल दोगी के अंतर्गत पीपल सारी नामे तोक में बीती देर रात मुकेश रावत की 7 वर्षीय पुत्री स्मृति शौच करने के लिए घर के बाहर आंगन में आई थी। इसी दौरान अचानक ही गुलदार ने उस पर हमला कर दिया, गुलदार उसे घसीट कर जंगल की ओर ले गया।
इसके बाद वन विभाग की टीम और आगराखाल पुलिस चौकी इंचार्ज हिम्मत सिंह साह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने काफी देर तक खोजबीन की। रात लगभग 12.30 बजे बालिका का शव घर से लगभग 700 मीटर दूर जंगल में क्षत-विक्षत हालत में मिला। मृतका के पिता मुकेश रावत दिल्ली में प्राइवेट जॉब करते हैं, कुछ ही दिन पहले वह घर आए थे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)