ऋषिकेश से राजस्थान के बाड़मेर तक पहली बार सुपरफास्ट ट्रेन, पहुंचने का और ट्रेन के छूटने का समय जानिए
उत्तराखंड के ऋषिकेश से पहली बार कोई सुपरफास्ट ट्रेन चलेगी, लंबी दूरी की ट्रेन ऋषिकेश से होकर के राजस्थान के बाड़मेर तक जाएगी ! ऋषिकेश स्टेशन से पहली बार कोई लंबी दूरी की सुपर फास्ट ट्रेन चल रही है, जिस पर यहां के स्थानीय निवासियों ने खुशी जताई है ! ये ट्रेन प्रतिदिन सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पहुंचेगी, जिसके बाद शाम 5 बजकर 50 मिनट पर यहां से रवाना होगी, ये ट्रेन हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर और अंबाला होते हुए जाएगी ।
उत्तराखंड में धार्मिक तीर्थ यात्रा के लिए राजस्थान से काफी लोग आते हैं, लोगों को इस ट्रेन का फायदा होगा, वहीं ज्यादा पर्यटकों के आने का फायदा ऋषिकेश के लोगों को भी होगा, इससे ऋषिकेश में व्यापार भी बड़ेगा। सोमवार को जैसे ही ये ट्रेन ऋषिकेश के रेलवे स्टेशन पर पहुंची, वहां मौजूद नगर निगम महापौर अनीता ममगाई ने ट्रेन चालक को माला पहनाकर स्वागत किया, इस मौके पर मौजूद लोगों ने यहां के स्थानीय लोगों की लंबे समय से चल रही लंबी दूरी की ट्रेन की मांग को पूरा करने के लिए सरकार को धन्यवाद भी दिया।
( हमसे जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)
Mirror News