उत्तराखंड : पहाड़ से घर में बिना बताए राफ्टिंग के लिए आया था ऋषिकेश, लेकिन जिंदा घर वापस नहीं लौटा
उत्तराखंड से आ रही इस दुखद खबर में एक इंजीनियरिंग का छात्र ऋषिकेश में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया ! दरअसल दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने पहुंचे कुलसारी चमोली निवासी एक युवक की गेस्ट हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक श्रीनगर स्थित एक पॉलीटेक्निक संस्थान में मैकेनिकल इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष का छात्र था।
बीते मंगलवार को कुलसारी चमोली निवासी अंकित कठैत (20) पुत्र विक्रम कठैत अपने दो दोस्तों गौरव तिवारी (रुद्रप्रयाग) और हिमांशु रावत (पौड़ी) के साथ राफ्टिंग के लिए ऋषिकेश आया था। गौरव और हिमांशु भी पॉलिटेक्निक के छात्र हैं।
ऋषिकेश में तीनों ने बस अड्डे के समीप एक गेस्ट हाउस में किराए पर कमरा लिया। रात में तीनों ने साथ बैठकर खाना खाया। इसके बाद गौरव और हिमांशु सो गए। अंकित मोबाइल फोन में व्यस्त हो गया। कुछ देर बाद एक दोस्त की आंख खुली।
उसने अंकित को बेसुध देख जगाने की कोशिश की। पानी के छींटे मारने के बाद भी जब अंकित नहीं जगा तो गौरव और हिमांशु उसे राजकीय चिकित्सालय ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अमर उजाला अखबार में पुलिस के हवाले से जो जानकारी दी है उसके अनुसार घरवालों को मालूम नहीं था कि अंकित दोस्तों के साथ राफ्टिंग करने ऋषिकेश गया है। वहीं गौरव और हिमांशु का कहना है कि रात करीब 12 बजे अंकित के बेसुध होने की जानकारी हुई।
अंकित के मुंह से झाग निकलता देख गेस्ट हाउस के कर्मचारी को सूचित किया। इसके बाद 108 एंबुलेंस सेवा को भी फोन किया गया, लेकिन एंबुलेंसकर्मी ने एक घंटे बाद पहुंचने की बात कही। इस पर अंकित को ऑटो से एसपीएस अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसकी खबरें लगातार पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )
Mirror News