Uttarakhand में लॉकडाउन-4 में ऐसे चलेंगे वाहन, खुलेंगी दुकानें और कार्यालय, ग्रीन और ऑरेंज जोन तय, देखिए पूरा आदेश
देशभर में सोमवार से शुरू हुए लॉकडाउन-4 पर केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के बाद उत्तराखंड सरकार ने अपनी रणनीति बना ली है। उत्तराखंड में अब मंगलवार से लॉकडाउन 4 पूर्ण रुप से लागू कर दिया जाएगा। इससे पहले उत्तराखंड सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण के लिहाज से विभिन्न जोन भी तय कर दिए हैं। खुशी की बात यह है कि राज्य में अब कोई भी रेड जोन नहीं है। पूरे राज्य में सिर्फ ग्रीन और ऑरेंज जोन हैं। अल्मोड़ा, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर और उत्तरकाशी को ऑरेंज जोन में रखा गया है, बाकी सभी जिले ग्रीन जोन में रखे गए हैं। प्रदेश का कोई भी जिला रेड जोन में नहीं है। यह जानकारी मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने दी है। आगे देखिए उत्तराखंड में लॉकडाउन-4 को लेकर आदेश…
उत्तराखंड में अब कोई भी रेड जोन नहीं होने के कारण पूरे राज्य में कोविड-19 स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों को ध्यान में रखते हुए अधिकतर गतिविधियां चल सकेगी। आपको बता दें कि कंटेंटमेंट जोन में इस तरह की कोई गतिविधि को मंजूरी नहीं दी गई है। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कंटेनमेंट जोन के बाहर बफर जोन भी होगा, मुख्य सचिव ने बताया कि हल्द्वानी, देहरादून, काशीपुर, कोटद्वार, हरिद्वार, देहरादून, रुद्रपुर और रुड़की ( राज्य के समस्त नगर निगम वाले शहर) में वाहन ऑड और इवन के हिसाब से चलेंगे। आगे देखिए उत्तराखंड में लॉकडाउन-4 को लेकर आदेश…
घरेलू हवाई एंबुलेंस को छोड़कर सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें, मेट्रो रेल सेवाएं, स्कूल, कॉलेज, होटल, रेस्तरां, सिनेमा हॉल, मॉल, तरण ताल (स्वीमिंग पूल), जिम, सभी सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक कार्यक्रम, प्रार्थना/धार्मिक स्थल 31 मई तक बंद रहेंगे। शाम 7 बजे से सवेरे 7 बजे तक पूरे देश में जरूरी सेवाओं को छोड़कर कर्फ्यू रहेगा। दुकानें सवेरे 7:00 बजे से 4:00 बजे तक खुली रहेंगी, राज्य में परिवहन बस चलाने का फैसला अभी नहीं हुआ है, जिस पर एक-दो दिन में फैसला ले लिया जाएगा। हल्द्वानी, देहरादून, काशीपुर, कोटद्वार, रुद्रपुर, हरिद्वार, देहरादून और रुड़की में वाहन ऑड और इवन के हिसाब से चलेंगे, बाकी जगहों पर कोविड-19 स्वास्थ्य नियमों का पालन करते हुए वाहन सामान्य तौर पर चलेंगे। देखिए उत्तराखंड में लॉकडाउन-4 को लेकर आदेश…
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)