Uttarakhand अब शुरू होगी चारधाम यात्रा, खुलेंगे धार्मिक स्थल, पढ़िए प्रतिबंध क्या रहेंगे
उत्तराखंड में अब चार-धाम यात्रा सख्त प्रतिबंधों के तहत शुरू होने जा रही है, 8 जून से धार्मिक और पूजा स्थलों को खोलने के लिए केंद्र के दिशा निर्देशों के तहत उत्तराखंड सरकार ने भी राज्य में धार्मिक और पूजा स्थलों को खोलने की इजाजत दे दी है, हालांकि चारधाम यात्रा शुरू करने की तिथि का फैसला संबंधित जिलाधिकारी, संबंधित पक्ष और चारधाम देवस्थानम बोर्ड आपस में विचार-विमर्श कर तय करेंगे। आगे पढ़िए किस तरह राज्य में धार्मिक और पूजा स्थल खुलेंगे….
धार्मिक स्थल या पूजा स्थल जो कंटेनमेंट जोन में नहीं हैं और देहरादून नगर निगम की सीमा में नहीं हैं, वो राज्य में सवेरे 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुलेंगे। किसी भी इलाके की संवेदनशीलता को देखते हुए जिला अधिकारी को यह अधिकार होगा कि वह पहले से बताकर किसी भी धार्मिक स्थल या पूजा स्थल को बंद करवा सकते हैं। चार-धाम देवस्थानम बोर्ड के तहत आने वाले चारधाम संबंधित जिलाधिकारी और बोर्ड सभी संबंधित पक्षों के साथ विचार विमर्श करने के बाद खुल सकते हैं, जिसकी तारीख इस विचार-विमर्श के बाद घोषित होगी और कोविड-19 के दृष्टिगत जन स्वास्थ्य को देखते हुए आवश्यक प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं, अभी राज्य के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को पूजा स्थलों पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। धार्मिक स्थल और पूजा स्थल में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जाएगा, ताकि कोविड-19 के प्रसार को रोका जा सके। धार्मिक यात्रा खासकर चारधाम के लिए उड़ान योजना के तहत हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जाएगा, लेकिन इसके लिए राज्य और केंद्र के स्वास्थ्य दिशा निर्देशों का पालन जरूरी होगा। आगे देखिए आदेश….
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)