Uttarakhand दसवीं और बारहवीं की बची परीक्षाओं की तारीख घोषित, देखिये विषयवार डेटशीट
कोरोनावायरस महामारी के कारण उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की बची हुई परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी गई है। इसमें कहा गया है कि हाईस्कूल के परीक्षार्थी सवेरे 8:00 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं जबकि इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी दिन में 1:00 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं, हाई स्कूल के परीक्षार्थियों और इंटर के परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे। यानीकि हाई स्कूल के परीक्षार्थियों को 8:45 से 9:00 बजे तक जबकि इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को 1:45 से 2:00 बजे तक 15 मिनट प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए दिए जाएंगे।
परीक्षाएं 20 से 23 जून के बीच होंगी, 20 तारीख को सवेरे हाईस्कूल की गणित की परीक्षा होगी, जबकि दिन में इंटरमीडिएट की उर्दू, पंजाबी और संस्कृत की परीक्षा होगी। 22 तारीख को हाई स्कूल की उर्दू की परीक्षा होगी, जबकि दिन में इंटरमीडिएट की जीव विज्ञान और कृषि की परीक्षा होगी। 23 तारीख को हाई स्कूल की पंजाबी, बंगाली और संस्कृत की परीक्षा होगी जबकि दिन में इंटरमीडिएट की भूगोल और भूगर्भ विज्ञान की परीक्षा होगी। 21 जून को उन परीक्षार्थियों की परीक्षा भी होगी जो देहरादून के FRI परिसर में रहते थे, जिनकी परीक्षा नहीं हो पाई थी, इन परीक्षार्थियों की 21 जून को गणित और समाजशास्त्र की इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी । आगे देखिए परीक्षा कार्यक्रम….
सभी परीक्षार्थियों और परीक्षा केंद्र पर मौजूद स्टाफ को मास्क पहनना जरूरी है, परीक्षा केंद्र पर आने वालों की थर्मल स्कैनिंग भी की जाएगी, इसके अलावा परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी किया गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)