उत्तराखंड निवासी सैनिक कश्मीर में हो गया शहीद, पूरे राज्य में शोक की लहर
उत्तराखंड निवासी एक जवान पाकिस्तान सीमा पर शहीद हो गया है, नियंत्रण रेखा पर पेट्रोलिंग करते हुए जवान की अचानक तबीयत खराब हो गई और वो बेहोश हो गया, इसके बाद जवान को उसके साथ के जवान अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जवान के शहीद होने की खबर मिलते ही उसके घर में शोक की लहर छा गई। जवान सुरेंद्र सिंह नेगी चमोली जिले के कोर्ट कंडारा के रहने वाले थे, फिलहाल उनका परिवार देहरादून में रहता है, जवान के परिवार में अधिकतर लोग सेना से जुड़े हुए हैं।
परिवार में सबसे छोटे सुरेंद्र सिंह नेगी 2005 में आठवीं गढ़वाल राइफल्स में भर्ती हुए थे। उनका पूरा परिवार सेना और देशसेवा के लिए समर्पित रहा है। उनके पिता गोविंद सिंह नेगी (83 वर्षीय) तथा बड़ा भाई सुलभ सिंह भी सेना से रिटायर्ड है। जबकि मंझला भाई दुलभ सिंह भी गढ़वाल राइफल्स में अपनी सेवा दे रहा है। मंगलवार सवेरे शहीद सैनिक का पार्थिव शरीर देहरादून पहुंच गया, देहरादून में पार्थिव शरीर के पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित कई गणमान्य व्यक्तियों और सेना के अधिकारियों ने शहीद सैनिक के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किये, इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शहीद के परिवार के साथ है और उन्हें हर संभव मदद दी जाएगी।
सेना अधिकारियों के अनुसार शहीद सुरेंद्र सिंह नेगी काफी बहादुर सैनिक थे और पुंछ सेक्टर के बालनेई इलाके में पेट्रोलिंग के दौरान ड्यूटी करते हुए उनकी मौत हो गई। सुरेंद्र सिंह नेगी की शहादत की खबर के बाद देहरादून स्थित उनके आवास के साथ-साथ चमोली जिले के कर्णप्रयाग में मौजूद उनके पैतृक गांव में भी शोक का माहौल है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)