उत्तराखंड का लाल भी कश्मीर में शहीद, सेना के कुल 2 अधिकारी सहित 5 जवान हुए हैं शहीद
कश्मीर के हंदवाड़ा में शनिवार देर रात से रविवार तड़के तक हुई एक मुठभेड़ में सेना के 2 अधिकारी सहित 5 जवान शहीद हो गए हैं। इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गए, शहीद होने वाले जवानों में एक जवान उत्तराखंड का निवासी भी है।
सेना के हवाले से बताया गया है कि सेना के कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद, नायक राजेश और लांस नायक दिनेश हंदवाड़ा में आतंकियों का पता लगने पर एक घर में घुसे। पांच लोगों की इस टीम में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर शकील काजी भी शामिल थे। पांचों लोग इस घर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में फंस गए, पांचों जवानों की मदद के लिए सुरक्षाबलों की दूसरी टीमें भी वहां पहुंची, सवेरे तक मुठभेड़ चली, इस मुठभेड़ में यह पांचों जवान शहीद हो गए और दो आतंकवादी भी मारे गए। इन 5 सैनिकों में लांस नायक दिनेश सिंह उत्तराखंड के अल्मोड़ा के रहने वाले थे।
शहादत की खबर मिलने के बाद शहीद के घर में मातम का माहौल है, शहीद के परिवार वालों ने बताया कि शहीद को 2 महीने पहले घर आना था लेकिन लॉकडाउन के कारण वह घर नहीं आ सके थे, 2 दिन पहले ही शहीद की अपने पिता से बात हुई थी, शहीद ने अपने पिता को बताया था कि लॉकडाउन खत्म होते ही वह छुट्टी पर आएगा। फिलहाल लांस नायक दिनेश सिंह की शहादत से पूरे उत्तराखंड में शोक का माहौल है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)