उत्तराखंड में बर्फबारी शुरू, ऊंचाई वाले इलाकों सहित चारों धाम में बर्फबारी
उत्तराखंड में गुरुवार देर रात तक ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हुई है, औली सहित केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धामों में बर्फबारी देखी गई, बदरीनाथ धाम में सात इंच और हेमकुंड साहिब में करीब एक फीट ताजी बर्फ जम गई है। चतुर्थ केदार रुद्रनाथ, तुंगनाथ, नंदा घुंघटी, माणा व नीती घाटियों में भी जमकर बर्फबारी हुई, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हुई। जिससे ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।
चमोली और पिथौरागढ़ जिले की ऊंची पहाड़ियों पर भी बर्फबारी हुई है, मुन्स्यारी के खलियाटॉप में बर्फबारी हुई है, देवाल ब्लॉक के मुख्य पर्यटन स्थल रूपकुंड, वेदनी, ऑली, बगुवावासा, पातल नचोंड़िया, बगजी बुग्याल, नवाली बुग्याल, ब्रहमताल आदि बुग्यालों में बर्फवारी हुई है, कुमाऊं और गढ़वाल के ऊंचाई वाले इलाकों में ठंड भी बढ़ गई है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)