उत्तराखंड में पर्यटकों को आकर्षित कर रही बर्फबारी, उंचे पहाड़ों पर बदले मौसम से यातायात प्रभावित, तस्वीरें
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 14 दिसंबर को प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, कुछ जिलों में आज भारी बर्फबारी की भी चेतावनी जारी की गई है। एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने देहरादून सहित अल्मोड़ा, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर, बागेश्वर और चमोली जनपद में शनिवार को स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। वहीं मसूरी, औली, हर्षिल, खरसाली, नागटिब्बा,धनोल्टी, चकराता, नैनीताल, मुक्तेश्वर जैसे उत्तराखंड के पर्यटक स्थल बर्फ की सफेद चादर से पूरी तरह से ढक गए हैं। आगे देखिए तस्वीरें…।
जो जगहें मैदान के नजदीक हैं वहां भारी संख्या में पर्यटक (Tourists) बर्फबारी ( Snowfall) का लुत्फ उठाने के लिए पहुंच रहे हैं। इस सबको देखते हुए स्थानीय प्रशासन और जिला पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है। Uttarakhand weather warning and update.
वहीं बर्फबारी के कारण चमोली और उत्तरकाशी में कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्गों से कट गया है। पिथौरागढ़-घाट मोटर मार्ग , मुनस्यारी-थल मार्ग, धानाचूली-देवीधुरा मोटर मार्ग, धारचूला-तवाघाट मोटर मार्ग कल से बंद है जिसे खोलने की कोशिश की जा रही है। औली, गंगोत्री-यमुनोत्री मार्ग भी खबर लिखे जाने तक बंद पड़ा है। यात्रियों को यहां काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
Snowfall in Nainital and mussoorie.
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)