उत्तराखंड : जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत, CM ने दिये जांच के आदेश, 3 अधिकारी निलंबित
उत्तराखंड में जहरीली शराब पीने से 1 पूर्व फौजी सहित छह लोगों की मौत हो गई है, यह घटना राज्य की राजधानी देहरादून में घटी है, घटना के बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। बिंदाल नदी से लगे पथरिया इलाके में गुरुवार और शुक्रवार को कुल 6 लोगों की मौत हुई है, प्रशासन ने एहतियातन जिले भर में देसी शराब के ठेकों को बंद करा दिया है। साथ ही देर रात दो आबकारी निरीक्षक और एक उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया गया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मामले को बेहद गंभीर बताते हुए न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।
इस घटना के बाद इलाके में लोगों में काफी गुस्सा है, लोगों ने अवैध शराब बेचने वालों के घरों पर हमला भी किया और पुलिस से भी लोगों की झड़प हुई। इस मामले में स्थानीय पुलिस के एक निरीक्षक, एक उपनिरीक्षक और एक प्रभारी निरीक्षक को भी निलंबित किया गया है। जहरीली शराब पीने के बाद कुछ लोग बीमार भी हो गए हैं और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)