उत्तराखंड : करोड़ों के घोटाले में तीन अधिकारी गिरफ्तार, तीन निजी कॉलेज शिकंजे में
उत्तराखंड के एक कुख्यात घोटाले की जांच कर रही एसआईटी ने तीन अधिकारियों की गिरफ्तारी की है और तीन निजी कॉलेजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। इन तीन निजी कॉलेजों पर आरोप है कि इन्होंने समाज कल्याण विभाग के साथ मिलकर एससी, एसटी छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति को हड़प लिया है। ये मामला सन 2011 से 2017 के बीच के हैं। संस्थानों पर आरोप है कि इन्होंने छात्रवृत्ति को प्रबंधन के कातों में डलवाया और कई जगह पर तो फर्जी छात्रों के नाम पर छात्रवृत्ति ली गई।
इस मामले में एसआईटी ने सोमवार को दो सेवानिवृत्त और एक मौजूदा सहायक समाज कल्याण अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया। इन सभी पर फर्जी तरीके से छात्रों के भौतिक सत्यापन का आरोप है। इन सभी आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं स्वामी दर्शनानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी गुरुकुल, कनखल, रामानंद इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट , ज्वालापुर, और मानव भारती विश्वविद्यालय के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। इन तीनों कॉलेजों पर फर्जी तरीके से 4 से 6 करोड़ तक हड़पने का आरोप है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)