Uttarakhand के लिए अच्छी खबर, वरिष्ठ टीवी पत्रकार चंद्र शेखर फिट, टेस्ट रिजल्ट के बाद लिखा ये संदेश
उत्तराखंड के लिए एक अच्छी खबर है, राज्य के रहने वाले वरिष्ठ राष्ट्रीय टीवी पत्रकार चंद्रशेखर पूरी तरह से स्वस्थ और फिट हैं, दरअसल कोविड-19 टेस्ट करवाने के बाद उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली थीं, जिसके बाद उनके चाहने वालों और दोस्तों में चिंता की लहर पैदा हो गई थी। सोशल मीडिया में प्रतिक्रिया में उनके सोशल मीडिया के दोस्तों ने प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगा दी थी, हर कोई उनसे सुरक्षित रहने और उनकी सेहत के बारे में बात कर रहा था।
यहां तक कि उनके कुछ सोशल मीडिया के फ्रेंड ये मान चुके थे कि चंद्रशेखर कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में चंद्रशेखर के जल्द स्वस्थ होने की कामना तक कर डाली, यह पोस्ट चंद्रशेखर ने शनिवार को किया था, उसके बाद रविवार को चंद्रशेखर की ओर से एक और पोस्ट की गई जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी कोरोनावायरस संक्रमण की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, उन्होंने अपने दोस्तों की चिंताओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद अदा किया और साथ ही एक संदेश देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए थोड़ी सी सावधानी काफी है। उन्होंने आरोग्य सेतु एप की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि हर किसी को इसे डाउनलोड करना चाहिए और इसके दिशानिर्देशों को फॉलो करना चाहिए, इस ऐप से हमें सावधान रहने में मदद मिलती है, साथ ही संक्रमण युक्त माहौल में जाने के बाद यह ऐप जिन कदमों को उठाने की सलाह देता है, वो काफी जरूरी हैं।
आपको बता दें कि उत्तराखंड के रहने वाले वरिष्ठ राष्ट्रीय टीवी पत्रकार चंद्रशेखर जोशी कई अखबारों और न्यूज चैनलों के साथ काम कर चुके हैं और वो वर्तमान में भारत के राष्ट्रीय प्रसारक दूरदर्शन न्यूज़ के साथ वरिष्ठ एंकर और पत्रकार के तौर पर जुड़े हुए हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)