CAA Protest हरिद्वार में धारा 144 लागू, प्रशासन की लोगों से कानून न तोड़ने की अपील
नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन और विरोध में हो रहे प्रदर्शनों को देखते हुए हरिद्वार जिले ( Haridwar) में धारा 144 लागू कर दी गई है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और कानून को न तोड़ने की अपील की है, धारा 144 लगने के बाद पुलिस और खुफिया विभाग सक्रिय हो गए हैं। फिलहाल रविवार शाम तक जिले में धारा 144 लागू है।
दरअसल CAA यानिकी Citizenship Amendment Act पर समर्थन और विरोध में रविवार को भीम आर्मी, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और हिंदू जागरण मंच ने रैली निकालने की घोषणा की थी, इसको देखते हुए धारा 144 लागू की गई है। इस दौरान शहर में किसी तरह का भी जुलूस, धरना, प्रदर्शन, सभा नहीं हो सकेगी। एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने मीडिया को कहा है कि किसी को भी कानून व्यवस्था बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने, किसी भी तरह की अफवाहों में न आने की अपील की। कहा कि धारा 144 का सख्ती से पालन कराया जाएगा। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)