उत्तराखंड पंचायत चुनाव : दूसरे चरण का मतदान, 31 विकास खंडों में 12,094 पदों के लिए वोटिंग खत्म
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज शाम खत्म हो गया है, इस चरण में कुल 31 विकास खंडों के 12094 पदों के लिए मतदान हुआ।
दूसरे चरण में कुल 12094 पदों के लिए 23052 प्रत्याशी मैदान में है। मतदान सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे के बीच मतदान हुआ। तीसरे और अंतिम चरण के लिए 16 अक्टूबर को मतदान होगा। राज्य चुनाव आयोग की ओर से दूसरे चरण के मतदान के लिए पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई थी। उधमसिंहनगर जिले के दो ग्राम पंचायतों में एक-एक वार्ड, जिनमें गदरपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत कूल्हा के वार्ड नंबर नौ और रुद्रपुर ब्लॉक के फिरोजपुर ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या पांच शामिल हैं, के लिए भी आज पुनर्मतदान हुआ।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)