Uttarakhand दूसरे कोरोना संक्रमित की मौत से हड़कंप, राज्य के सभी जिलों तक पहुंचा कोरोना वायरस
Latest Uttarakhand Covid-19 Update कोरोना संक्रमण के लिहाज से उत्तराखंड में शनिवार का दिन विस्फोट भरा रहा, शनिवार को राज्य में 72 कोरोना संक्रमित मिले हैं, राज्य में अब तक मिले संक्रमितों की संख्या 244 पहुंच चुकी है। शनिवार शाम के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून में 8, हरिद्वार में 1, नैनीताल में 55, उधमसिंहनगर 3, पौड़ी गढ़वाल 3 और रुद्रप्रयाग में तीन नये मरीज मिले हैं। इसके बाद अब राज्य के सभी जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं।
Latest Update Covid-19 Uttarakhand, उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना का महाविस्फोट हुआ है। अभी तक उत्तराखंड में शनिवार को 28 मरीज सामने आ चुके हैं, शनिवार सवेरे 20 मरीज मिलने के बाद शनिवार शाम को एम्स रिषिकेष के लैब में भी आठ मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अभी तक राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 181 पहुंच चुकी है। एम्स Rishikesh से मिली जानकारी के अनुसार इसमें दो एम्स के छात्र हैं, 6 लोग प्रवासी उत्तराखंडवासी हैं, इनमें 3 लोग चमोली के और 3 Rishikesh के रहने वाले हैं। उत्तराखंड में अब रुद्रप्रयाग को छोड़ सभी जिलों में कोरोना संक्रमण के मरीज मिल चुके हैं।
Latest Coronavirus Update Saturday 23 may 2020. शनिवार सवेरे जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में कोरोनावायरस का कोहराम अब सामने आने लगा है, शनिवार सवेरे तक उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 20 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद अब राज्य में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 173 हो गई है। शनिवार को जो मामले सामने आए हैं उसमें तीन अल्मोड़ा, सात चंपावत, दो देहरादून, एक हरिद्वार, दो नैनीताल, दो पिथौरागढ़ और तीन उत्तरकाशी के हैं। शुक्रवार शाम तक राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 153 पहुंच गई थी। राज्य में 173 में से 56 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है, इस बीच राज्य में एक और कोरोना मरीज की मौत का मामला सामने आया है। इससे पहले एम्स ऋषिकेश में भी एक कोरोना मरीज महिला की मौत हो चुकी है, हालांकि तब डॉक्टरों ने दावा किया था कि महिला की मौत कोरोनावायरस नहीं बल्कि उसकी पुरानी बीमारी के कारण हुई है। आगे देखिए हेल्थ बुलेटिन….
शुक्रवार शाम को एम्स ऋषिकेश में एक कोरोनावायरस महिला की मौत हो गई, महिला बिजनौर की रहने वाली थी। अप्रैल में महिला का एम्स ऋषिकेश में कैंसर का इलाज किया गया था, उसके बाद महिला घर चली गई थी। 19 मई को महिला की तबीयत फिर से खराब हुई तो उसको एम्स ऋषिकेश में वापस भर्ती किया गया और उसकी कोरोनावायरस के लिए भी जांच की गई। महिला का कोरोनावायरस पॉजिटिव आया था, शुक्रवार शाम को महिला ने दम तोड़ दिया। उत्तराखंड में किसी कोरोना मरीज की ये दूसरी मौत है। लॉकडाउन 3 तक राज्य में कोरोनावायरस की संख्या नियंत्रित हो गई थी, राज्य में सिर्फ तीन दर्जन के करीब एक्टिव के थे, लेकिन उसके बाद प्रवासियों के वापस अपने राज्य में आने और कुछ लोगों के कोरोना मरीजों के संपर्क में आने से लगातार राज्य में संक्रमण की संख्या बढ़ रही है। अधिकतर मामले प्रवासी उत्तराखंड वासियों के हैं जो कोरोनावायरस राज्यों जैसे दिल्ली-एनसीआर और महाराष्ट्र से अपने घरों में वापस आ रहे हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)