उत्तराखंड – पहाड़ी दलदल में डूब गई एक दर्जन गाय, SDRF ने फिर क्या किया, देखें
अपने सेवा, समर्पण ,कार्यकुशलता और उत्त्साह के लिए परचित SDRF के जवानों ने चिन्यालीसौड़ जनपद उत्तरकाशी के करीब पीपल मंडी में टिहरी झील से बने दलदल में 13 गाय फंसी होने पर रेसक्यू ऑपरेशन चलाया ।
लगातार 15 घण्टे से ज्यादा चलने वाले इस रेस्कयू ऑपरेशन में 12 गायों को सुरक्षित निकाल लिया गया , जबकि एक गोवंश की दलदल में गहराई में धंस जाने के कारण मौके पर ही मौत हो गयी, जिसे बचाया नही जा सका।
दरअसल SDRF के द्वारा पूर्व में भी उत्तराखण्ड के पहाड़ी जनपदों में अनेकों बार ग्रामीणों के मवेशियों को नदियों की तीव्र धारा से बचाया गया है, ये गोवंश हरी घास ओर पानी के लगाव में पहाड़ी ढलान और तीव्र प्रवाह युक्त नदी घाटियों में पहुँच जाते है और वापसी में असमर्थता से घाटियों में फंस जाते है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)
Mirror News