Uttarakhand स्कूलों को खोलने का बड़ा फैसला, पढ़िए 1 नवंबर से कैसे खुलेंगे स्कूल
उत्तराखंड में स्कूल खोले जाने को लेकर राज्य कैबिनेट की मुहर लग गई है। पहले चरण में दसवीं व बारहवीं की कक्षाओं मे पढ़ाई शुरू होगी । 1 तारीख से खुलेंगे राज्य के तमाम स्कूल। स्कूलों को खोले जाने को लेकर कैबिनेट ने गाइडलाइंस के साथ स्कूलों को खोले जाने की तैयारी का फैसला लिया है। उत्तराखंड में स्कूल खोले जाने को लेकर तमाम असमंजस अब खत्म हो गए हैं। त्रिवेंद्र कैबिनेट ने आखिरकार स्कूल खोलने पर मुहर लगा दी है। हालांकि स्कूलों में सभी कक्षाओं को खोले जाने की बजाय अब महज 10वीं और 12 वीं की ही कक्षाएं खोलने पर निर्णय हुआ है।
कैबिनेट के अनुसार 1 नवंबर से स्कूल खुलेंगे। बताया जा रहा है कि आम लोगों की राय के अनुसार ही कैबिनेट में प्रस्ताव पर चर्चा के बाद ये निर्णय लिया गया है। कैबिनेट में यह भी फैसला लिया गया है कि स्कूल खोले जाने से पहले स्कूलों को पूरी तरह सेनेटाइज किया जाएगा।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की इस महत्वपूर्ण बैठक में फैसला लिया गया कि 1 नवंबर से निजी और सरकारी स्कूलों के 10वीं और 12वीं की कक्षा शुरू की जाएगी, बैठक में फैसला हुआ कि बाकी कक्षाओं के बारे में बाद में निर्णय लिया जाएगा, स्कूल खुल जाने के बाद कोविड 19 स्वास्थ्य नियमों का पूर्ण तौर पर पालन किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग की ओर से अलग से SOP जारी की जाएगी, इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। एक महत्वपूर्ण फैसले के तहत अब राज्य कर्मचारियों की तनख्वाह से कोविड-19 फंड के रूप में हर महीने पैसा नहीं कटेगा, लेकिन मुख्यमंत्री, मंत्री विधायक, आईएएस, पीसीएस और आईएफएस अधिकारियों के वेतन में से कोविड-19 फंड कटता रहेगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)