
Uttarakhand दिन में पार्षद की हत्या, रात में घर में गूंजी बच्ची की किलकारी
उत्तराखंड के रुद्रपुर में सोमवार को जिस बीजेपी समर्थित पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी उसके घर में सोमवार रात को एक बच्ची की किलकारियां गूंजने लगीं, दरअसल मारे गए बीजेपी समर्थित पार्षद प्रकाश सिंह धामी की पत्नी ने सोमवार रात एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। मातम के बीच घर में किलकारियां, लोगों को समझ में नहीं आ रहा कि खुशियां मनाएं या दुख, जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, हालांकि पार्षद की हत्या के बाद से पूरे परिवार में गम का माहौल है।
रुद्रपुर के भदईपुरा निवासी बीजेपी समर्थित पार्षद प्रकाश सिंह धामी की उस वक्त हत्या कर दी गई थी जब सोमवार को चार लोग एक कार में बैठकर उनके घर के बाहर आए थे ।चारों लोगों ने किसी बहाने से प्रकाश सिंह धामी को घर के बाहर बुलाया, उसके बाद प्रकाश सिंह धामी के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। प्रकाश सिंह धामी की मौके पर ही मौत हो गई, इस घटना के बाद पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है। घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज भी प्राप्त हुआ है जिसमें हत्यारे कार लेकर भागते हुए दिखाई दे दे रहे हैं। माना जा रहा है कि हत्यारे प्रकाश सिंह धामी के परिचित थे क्योंकि मिल रही जानकारी के अनुसार हत्यारों ने किसी काम से प्रकाश सिंह धामी को उनके घर से बाहर बुलाया था। बताया जा रहा है कि प्रकाश सिंह धामी अपने घर से कम ही बाहर निकलते थे, बहुत करीबी परिचित के आने पर ही वो घर से बाहर निकलते थे, ऐसे में माना जा रहा है कि हत्यारे उनके जान पहचान वाले रहे होंगे।
बताया जा रहा है कि प्रकाश सिंह धामी के घर में जो सीसीटीवी कैमरे लगे थे, वह बंद पाए गए हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज में घटना कैद हुई है, इसमें हत्यारे घर के बाहर आते हुए और प्रकाश सिंह धामी को मारकर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस की ओर से कई टीमें बनाकर मामले की जांच की जा रही है, इस मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है, हत्याकांड के पीछे राजनीतिक या किसी अन्य तरह की रंजिश को भी कारण मानकर जांच की जा रही है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)