रुद्रप्रयाग : अलकनंदा नदी में गिरा वाहन, 1 व्यक्ति की मौत, 2 लोग गंभीर घायल
रुद्रप्रयाग में शनिवार देर रात को एक वाहन अलकनंदा नदी में गिर गया, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू अभियान चलाया। इस दुर्घटना में चालक की मौत हो गई है जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
यह घटना शनिवार रात 10:00 बजे की है, जवाड़ी बाईपास पुल के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरा, प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की सूचना आपदा नियंत्रण कक्ष को दी, इसके बाद पुलिस की टीम और बचाव दल मौके पर पहुंचा। ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतक की पहचान भूपेंद्र सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी ग्राम जवाड़ी, थाना रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है। जबकि विजय सिंह (34) पुत्र आशा सिंह निवासी ग्राम जवाड़ी थाना रुद्रप्रयाग तथा जीत सिंह (45) पुत्र आशा सिंह निवासी ग्राम जवाड़ी, थाना रुद्रप्रयाग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, एक घायल की हालत गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, रात में ही मृतक और घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया था, जिसके बाद इनके गांव में शोक की लहर है ।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)