उत्तराखंड का जाबांज लाल कश्मीर में शहीद, 9 आतंकवादी भी मारे गए
उत्तराखंड निवासी सेना का एक सिपाही कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हो गया है, जवान की शहादत की खबर उसके गांव में सोमवार देर शाम को लगी, वहीं कश्मीर में हिज्बुल मुजाहिदीन के 9 आतंकवादी भी ढेर हुए हैं। उत्तराखंड के जवान की शहादत की खबर मिलते ही उसके गांव में शोक की लहर है। शहीद होने वाले जवान रुद्रप्रयाग जिले की केदारनाथ विधानसभा के मक्कू गाँव के ग्वाड़ ज्यूलना के आशीष सिंह नेगी सुपुत्र विक्रम सिंह हैं, वो आठवीं गढ़वाल रायफल के सिपाही थे। सेना के सूत्रों के अनुसार बुधवार तक आशीष का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंच सकता है, सेना के सूत्रों ने बताया कि आशीष शोपियां जिले के पिंजौरा इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में शहीद हो गये। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, केदारनाथ विधायक मनोज रावत सहित उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी जवान की शहादत पर अपनी शोक संवेदना और श्रद्धांजलि व्यक्त की है।
इस बीच कश्मीर में 9 खूंखार आतंकवादी मारे गए हैं, कश्मीर रेंज के डीआईजी दिलबाग सिंह ने बताया कि पांच आतंकवादी सोफिया में रविवार सवेरे मारे गए, जबकि चार आतंकवादी सोमवार को मारे गए, इस तरह पिछले 24 घंटे में कुल 9 आतंकवादी मारे गए। दिलबाग सिंह ने बताया कि कश्मीर में पिछले एक हफ़्ते में 9 बड़े ऑपरेशन में कुल 22 आतंकवादी ढेर हुए हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)