खुशखबरी : हल्द्वानी से नैनीताल तक बनेगा रोपवे, सिर्फ 20 मिनट में पहुंचेंगे सरोवर नगरी
नैनीताल घूमने आने वालों के लिए अब जल्द ही ट्रैफिक की समस्या दूर होने वाली है, इस बार गर्मियों के सीजन में नैनीताल में इतने पर्यटक पहुंच रहे हैं कि हल्द्वानी और नैनीताल के बीच में भारी जाम का सामना करना पड़ता है ।इसी समस्या से निजात पाने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार अब हल्द्वानी और नैनीताल के बीच में रोपवे बनाने जा रही है। नैनीताल से हल्द्वानी के बीचे बनाये जाने वाले इस रोप-वे की लंबाई 12 किलोमीटर होगी, शुक्रवार को उत्तराखंड के पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने नैनीताल पहुंचकर रोप-वे के लिए नैनीताल में विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
दरअसल नैनीताल में रोप-वे निर्माण के बाद हल्द्वानी से नैनीताल का 38 किलोमीटर का सफर महज 20 मिनटों में तय हो सकेगा। इससे 1 घंटे में हल्द्वानी से नैनीताल तक करीब 11000 लोगों को लाया और ले जाया जा सकेगा। यहां रोप वे बन जाने से लोग प्राकृतिक दृश्यों का आनंद ले सकेंगे। वहीं हल्द्वानी और नैनीताल के बीच में आवागमन करने वालों को भी सुविधा होगी और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)