दिल्ली से पहाड़ की रोडवेज के ड्राइवर ने जमकर पी शराब, फिर एक यात्री ने की ड्राइविंग और फिर…..
उत्तराखंड रोडवेज के साथ रविवार रात को एक बड़ी घटना होने से बच गई, दिल्ली से पहाड़ की ओर आ रही इस बस के ड्राइवर ने इतनी शराब पी ली थी कि वो गाजियाबाद आते-आते हिल भी नहीं पा रहा था, उससे नशे में गाड़ी के गेयर भी नहीं लगाए जा रहे थे । इसके बाद बस में सवार 30 यात्रियों की जान पर बन आई ।
इसके बाद बस में ही सवार एक यात्री ने बस का संचालन अपने हाथ में ले लिया, वो रात भर बस चलाकर रुद्रपुर तक बस को लाया, तब तक ड्राइवर को भी कुछ होश आ चुका था । इसके बाद ड्राइवर ही बस को चंपावत तक लेकर गया । इस पूरी घटना का यात्रियों ने वीडियो भी बना लिया । ये घटना रविवार को गुरुग्राम से पिथौरागढ़ डिपो की साधारण बस (यूके07 पीए-2906) के साथ हुई । ये बस 30 सवारी लेकर चंपावत के लिए चली थी । जब दिल्ली आइएसबीटी के बाद बस रवाना हुई तो बस अनियंत्रित ढंग से चलने लगी, यात्रियों द्वारा चालक के पास जाकर कारण पूछा गया तो मालूम चला कि चालक नशे में पूरी तरह से धुत है।
एक यात्री ने इस पूरी घटना का वीडियो रोडवेज के अधिकारियों को भेज दिया, जिसके बाद चालक को तत्काल बर्खास्त कर दिया गया है और सूचना न देने पर परिचालक को सस्पेंड कर दिया गया है ।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)