उत्तराखंड में किसे मिलेगा फ्री कोरोना टीका, और कितने लोगों को पहले मिलेगी वैक्सीन, पढ़िये
उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण की पूरी तैयारी में जुटा हुआ है, नए साल में देश में कभी भी कोविड-19 वैक्सीन आ सकती है इसको देखते हुए उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग राज्य में वैक्सीनेशन की पूरी तैयारी में जुटा हुआ है। उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने एक न्यूज़ एजेंसी को जानकारी दी है की प्रथम चरण में राज्य के करीब 93000 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोनावायरस वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी।
दरअसल उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग ने राज्य की तकरीबन 20% आबादी को पहले चरण में टीकाकरण करने का कार्यक्रम बनाया हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में पहले चरण में करीब 24 लाख लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। इसके लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारियां शुरू कर दी हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पहले चरण में राज्य के स्वास्थ्य कर्मियों के साथ साथ संक्रमण से निपट रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स, गंभीर बीमारी के मरीजों और 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग लोगों को टीकाकरण देने का कार्यक्रम तय किया जा रहा है।
दरअसल देश में एक बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम चलाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की थी, इसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और सभी जिला अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों का कहना है कि राज्य में व्यापक स्तर पर टीकाकरण कार्यक्रम चलाने की तैयारी की जा रही है। राज्य में 273 जगहों पर कोल्ड चैन स्थापित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है ताकि वैक्सीन को सुरक्षित रखकर स्वास्थ्य कर्मियों और लोगों तक पहुंचाया जा सके। नए साल के शुरुआती चरण में कभी भी देश में कोविड-19 वैक्सीन आ सकती है और इसके बाद देश में बड़े पैमाने पर टीकाकरण कार्यक्रम शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसी को देखते हुए उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में पूरी तरह से तैयार हो चुका है , जहां एक और राज्य में स्वास्थ्य कर्मियों को मुफ्त कोविड-19 वैक्सीन देने की तैयारी की जा रही है वहीं प्रथम चरण में राज्य की 20% आबादी यानी कि 24 लाख लोगों को वैक्सीन देने की तैयारियों में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)