उत्तराखंड के सिपाही ने बनाई हैरान करने वाली मशीन, पूरा देश मान रहा है लोहा
वैसे तो पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने, ट्रैफिक व्यवस्था पर नियंत्रण करने या आपदा राहत के कामों में ज्यादा सक्रिय रहती है, लेकिन अगर पुलिस का कोई सिपाही एक ऐसी मशीन का आविष्कार कर दे जो दुनिया में अपने तरह की अकेली मशीन है तो उस पुलिस वाले को दाद देनी पड़ेगी।
हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड पुलिस के आपदा राहत बल में तैनात एक सिपाही की, जिसने विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं में जमीन के नीचे या पानी के अंदर शवों को खोजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । इस काम के लिए इस सिपाही ने अपने आप एक मशीन का भी अविष्कार किया है। Uttarakhand SDRF, Under water Ankush.
एसडीआरएफ देहरादून में तैनात जवान विक्रम सिंह की इजाद की गई तकनीक अंडर वाटर अंकुश रिमोट से चलती है और इससे गहरे पानी में भी किसी शव या वस्तु का आसानी से पता लगाया जा सकता है। सिंतबर में आंध्र प्रदेश में गोदावरी नदी में हुए नाव हादसे में लापता 23 सैलानियों के शवों की तलाश के लिए उत्तराखंड एसडीआरएफ पहुंची, इसमें विक्रम की तकनीक अंडर वाटर अंकुश ने अहम भूमिका निभाई।
इस ऑपरेशन से उत्तराखंड की एसडीआरएफ और विक्रम की मशीन ने पूरे देश में अपनी पहचान बनाई। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)