उत्तराखंड : हल्द्वानी के वनभूलपुरा में कर्फ्यू में ढील, पढ़िए कब और कैसे मिलेगी
उत्तराखंड के हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में सेक्टरवार कर्फ्यू मे ढील दी जायेगी। नैनीताल जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि 22अप्रैल (बुधवार) को सेक्टर 3 व 5 में तथा 23 अप्रेल (गुरूवार) को सेक्टर 1, 2 व 4 में कर्फ्यू में ढील दी जायेगी। उन्होने बताया कि तयशुदा तारीखों एवं सेक्टरों कर्फ्यूू मे ढील की अवधि तीन घंटे होगी। यह ढील प्रातः 8 बजे से 11 बजे के बीच होगी। 22 व 23 अप्रेल को सबकुछ ठीक ठाक रहा तो 24 अप्रेल से सभी सेक्टरों में प्रातः 8 बजे से 11 बजे के बीच ढील दी जायेगी। ढील के दौरान लॉकडाउन के सभी नियम कायदे व कानून सभी को मान्य होंगे। सोशल डिसटेंसिंग एवं मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से हर किसी को करना होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों की सहूलियत के लिए बैंक सेवाओं को लोगों के घर तक पहुचाने का प्रयास प्रशासन द्वारा किया जा रहा है, डिमांड के आधार पर नगदी की व्यवस्था के लिए बैकों व पोस्ट आफिस के नम्बर सार्वजनिक कर दिये गये है।
ये फैसला सविन बंसल तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने कर्फ्यू ग्रस्त बनभूलपुरा इलाके के ईमाम मौलवियों, उलेमाओं तथा गणमान्य लोगोें के साथ बनभूलपुरा के हालातों तथा आने वाले पवित्र रमजान के सम्बन्ध में बैठक में हुआ। बैठक में शहर काजी, मुफफ्ती शाहिद अली अजहरी, सय्यैद इरफान रसूल, मौलाना मौ0 अकरम, मौलाना शाहिद रजा,मुफ्ती सलीम शाहब,हाजी सुहैल सिद्विकी, हाजी अब्दुल मतीन सिद्विकी, शुऐब अहमद, यूसूफ वकील के अलावा निदेशक डेयरी एवं पर्यवेक्षक जीवन सिह नगन्याल,एएसपी अमित श्रीवास्तव,सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह,उपजिलाधिकारी विवेक राय मौजूद थे। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)