Uttarakhand मां और दो बेटियों की दर्दनाक मौत, तेज बारिश से गिर गया मकान, पिता हुआ घायल
उत्तराखंड में कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है, तेज बारिश के कारण अल्मोड़ा ( Almora) जिले के द्वाराहाट इलाके में एक दो मंजिला मकान गिर जाने से एक महिला और उसकी दो बड़ी बेटियों की मलबे के नीचे दब कर मौत हो गई। घटना मंगलवार देर रात को घटी, इस घटना में महिला का पति बुरी तरह जख्मी हो गया है जबकि इस परिवार का बेटा सुरक्षित है, क्योंकि वह घटना वाली रात को घर पर नहीं था। इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है।
यह घटना अलमियागांव की है, रमेश राम उसकी पत्नी चंद्रा देवी और दो बड़ी बेटियां रात में घर में सो रहे थे, तेज बारिश के कारण आधी रात को दो मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही आस-पड़ोस और गांव वालों ने ही मलबे में से लोगों को निकालना शुरू किया, चंद्रा देवी और उसकी एक बेटी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक बेटी को अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई। रमेश राम इस घटना में बुरी तरह से घायल हो गए हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस बीच उत्तराखंड के कई पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश जारी है, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में बारिश के कारण कई संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं। बद्रीनाथ और यमुनोत्री हाईवे पर भी कई जगह पर मलबा आने की खबर है, मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से शुक्रवार तक राज्य के देहरादून, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, टिहरी, बागेश्वर और चंपावत जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इस बार उत्तराखंड में अभी तक कुमाऊ के इलाके में मानसून की वर्षा ज्यादा हो रही है, गढ़वाल में भी चमोली सहित रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के कुछ इलाकों में भारी बारिश की खबर है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)