उत्तराखंड : 6 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट, अगले 24 घंटे इन जिलों में रह सकते हैं भारी
उत्तराखंड के 5 जिलों के लिए अगले 24 घंटे भारी रह सकते हैं क्योंकि मौसम विभाग की ओर से इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राजधानी देहरादून, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग और नैनीताल जिलों के कुछ इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा राज्य के कई अन्य हिस्सों में भी बारिश होने का अनुमान है, मौसम केंद्र के अनुसार अगले 1 हफ्ते तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में रह-रहकर बारिश होती रहेगी।
उधर चमोली जिले के लामबगड़ में भूस्खलन के कारण गुरुवार से बंद हुआ बदरीनाथ हाईवे आज सवेरे मजदूरों और भारी मशीनों के जरिए खोल दिया गया। अब तक बद्रीनाथ यात्रा के लिए गए यात्रियों को पैदल रास्ते के जरिया निकाला जा रहा था, पिथौरागढ़ जिले में तवाघाट मोटर मार्ग धारचुला के पास मलबा आने के कारण और सड़क बह जाने के कारण बंद पड़ा है जिसको खोलने की पूरी कोशिश जारी है। शनिवार और रविवार के दौरान हुई बारिश के कारण पिथौरागढ़ और चमोली जिले में कुछ सड़कें बंद हो गई थी जिन्हें खोलने का सिलसिला जारी है।
राज्य में जहां विभिन्न इलाकों में असामान्य बारिश के कारण पिछले कुछ दिनों से नदी नालों के उफान और सड़कों का बंद होना देखा जा रहा है, वहीं इस बार पूरे राज्य में बरसात के सीजन में अभी तक सामान्य से कम बारिश हुई है। खेती-किसानी और बारिश के क्षेत्रों में बढ़ते असंतुलन के लिहाज से औसत से कम बारिश चिंता भी पैदा कर रही है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)