Uttarakhand बदल गया मौसम, कई जगह बारिश हुई, हो सकती है कुछ जगह ओलावृष्टि
उत्तराखंड में रविवार को कई जगह पर मौसम में तेज बदलाव देखा गया, जैसा कि मिरर उत्तराखंड की ओर से आपको मौसम की पहले ही भविष्यवाणी की गई थी कि रविवार और सोमवार को उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है, वह भविष्यवाणी बिल्कुल सही हुई है, उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई है।
रविवार सवेरे और दिन में हरिद्वार, रुड़की, देहरादून, बद्रीनाथ, केदारनाथ नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले में हल्की बरसात हुई है। अगले दो-तीन दिन तक राज्य में बरसात और ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 10 और 11 मई को उत्तरकाशी, बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में गरज के साथ ओलावृष्टि और भारी बारिश हो सकती है। वहीं मैदानी इलाकों में तेज आंधी चलने की आशंका व्यक्त की गई है, राज्य के अन्य जिलों में भी इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका जताई गई है। मैदानी इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है। खासकर पांच जिलों उत्तरकाशी, बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ को इस दौरान सावधान रहने की जरूरत है। भारी बारिश के कारण इन जिलों में नदी और नालों में उफान आ सकता है, वहीं कई जगहों पर बादल फटने या बिजली गिरने की संभावना भी बनी हुई है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)