उत्तराखंड : राहुल गांधी के दौरे को लेकर कांग्रेस उत्साहित, 16 मार्च को आ रहे हैं कांग्रेस अध्यक्ष
राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का उत्तराखंड दौरा राज्य की कांग्रेस के कई मायनों में महत्वपूर्ण है। दरअसल, जिस प्रकार भाजपा के शीर्ष नेता राज्य में सक्रिय हैं, उससे कांग्रेस मनोवैज्ञानिक दबाव में है। राहुल का दौरा कांग्रेस को नई ऊर्जा देकर इस दबाव को काफी कुछ कम करने वाला होगा। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा काफी गंभीरता के साथ मैदान में उतर चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी यहां कार्यक्रमों में शामिल हो चुके हैं। इन दिनों रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री और नेता लगातार उत्तराखंड में सक्रिय हैं।
प्रीतम के लिए बड़ी जिम्मेदारी : प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी का यह पहला सार्वजनिक कार्यक्रम होगा। इससे पहले राहुल 18 अगस्त 2017 दून में स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। उसके बाद से वो राष्ट्रीय राजनीति में ही व्यस्त हो गए थे। कार्यक्रम सफल बनाने की जिम्मेदारी प्रीतम के कंधों पर रहेगी।
(उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज़ और व्यूज पोर्टल से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)
Mirror News