पंचतत्व में विलीन हुए प्रकाश पंत, राजनाथ सिंह, त्रिवेंद्र रावत सहित कई गणमान्य लोगों ने दी श्रद्धांजलि
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री दिवंगत प्रकाश पंत आज पंचतत्व में विलीन हो गए, पिथौरागढ़ के रामेश्वर घाट में पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद थ। इससे पहले पिथौरागढ़ के देव सिंह कॉलेज के मैदान में पंत की पार्थिव देह को लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। यहां केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित कई गणमान्य लोगों ने दिवंगत प्रकाश पंत के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इससे पहले सवेरे प्रकाश पंत की पार्थिव देह दिल्ली से विशेष विमान से देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पहुंची। जहां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित राज्य सरकार के कई मंत्रियों और राज्य के नेताओं ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
आपको बता दें कि उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत का अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास के अस्पताल में उस वक्त निधन हो गया था, जब वो वहां इलाज कराने गए थे।
(उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )